WhatsApp Business क्या है – WhatsApp Bussiness Account कैसे बनाये

whatsApp Business Account क्या है और Whatsapp business Account Kaise banaye







Whatsapp business account बनाने का तरीका : आज में आपको बताने वाला हु की whatsapp business account कैसे बनाये , whatsapp एक इतना popular app है की आज शायद की कोई smartphone user होगा जो इस app का use ना करता हो। whatsapp को खास बनाते है इसके advance feautures और इसे कोई भी चला सकता है मतलब ये easy to use है। whatsapp की succes के बाद whatsapp का ही एक और दूसरा app आया है whatsapp business के नाम से ये बिलकुल whatsapp की तरह है लेकिन इसमें कुछ ऐसे features है जो कि आपको normal whatsapp में नही मिलेंगे और ये खास तौर पर business करने वाले लोगो के लिए बना है।







अगर आपकी भी कोई shop है या कोई business है और आप अपने customers के साथ उसी whatsapp account से chat करते है जिस account से आप अपने friends and family के साथ बात करते है तो आपको परेशानी होती होगी कियूकी एक ही account में आपके friends के messages, आपके familiy के messages, आपके group के messages और इन सब के बाद आपके business related messages भी इसी में तो इन सब को एक साथ handle कर पाना बोहोत मुश्किल हो जाता है और इसी लिए whatsapp लेके आया है whatsapp business app जो कि specially sirf business और customers को handle करने के लिए बना है।





अब तक आप ये तो समझ ही गए होंगे कि business क्या है तो चलिए अब जान लेते है whatsapp business account कीयू बनाये और कैसे बनाये।









Whatsapp business account क्यों बनाये







जैसा कि आप जानते ही है की whatsaApp हमारी जिंदगी को कितना आसान कर देती है किसी के साथ कुछ share करना हो या fast chatting आप whatsApp पर सब कुछ easiliy कर सकते है और जिस तरह whatsApp आपकी रोज मर्रा की जिंदगी को आसान बना देता है उसी तरह whatsapp business की मदद से आप अपने business और customers को बोहोत ही आसानी से manage कर पाएंगे इसके कुछ खास features की मदद से। तो चलिये जान लेते है whatsapp business की कुछ basic features के बारे में।





  • आप यहा अपना professional Business profile बना सकते है।
  • आप whatsapp और whatsapp business एक ही device में दोनों को same time officialy use कर सकते है।
  • आपको यहां automatic reply, greeting message और quick reply जैसे features मिलेंगे।
  • आप यहां अपने सारे customers को बोहोत आसानी से handle कर पाएंगे।
  • ये बिल्कुल free है

अब तक तो आप समझ गए होंगे कि whatsapp business account बनाना कीयू जरूरी है और whatsapp business account बनाने से क्या फायदे होंगे। तो चलिए अब जानते है whatsapp business account कैसे बनाये।


अपने नाम की ringtone कैसे बनाये


Photo से video बनाने वाले apps


photo edit करने वाले apps




whatsapp business account कैसे बनाये






whatsapp business account बनाना बोहोत ही आसान है बस आपको मेरे बताए हुए कुछ steps को follow करना है और आपका whatsapp business account बन के तैयार हो जाएगा। लेकिन ध्यान रहे आपको whatsapp business account बनाने के लिए एक unique no. का इस्तेमाल करना होगा मतलब आप जिस number से whatsapp का use कर रहे है उस no. से आप whatsapp business account नही बना सकते है आपको एक नए no. की जरूरत पड़ेगी।





  • सबसे पहले आपको play store से whatsapp business download और install करना है।
Download WhatsApp Business




  • WhatsApp business install होने के बाद आपको normal whatsapp की तरह अपना number को verify करना है।
  • number verify करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा।



Whatsapp business account



  1. यहां click करने के बाद आपको एक image select करनी है जो कि आपकी profile photo होगी। आप इसमें अपने shop की photo add कर सकते है।
  2. Business name :  यहां आपको अपना business name लिखना है, आप चाहे तो यहां अपने दुकान का नाम लिख सकते है।
  3. Categoriy : यहां आपको business की category को select करना है
  4. Next : अब next button पर click करे।



ये लीजिये आपका whatsap business account तैयार तो हो गया है लेकिन अभी इसमे आपको बोहोत कुछ add करना बाकी है जिसके बाद आपकी whatsapp business profile बिल्कुल  professional दिखने लगेगी। तो चलिए step by step जानते है whatsapp business account को professional look कैसे दे।








  • सबसे पहले आप setting open करे।
  • अब यहां आप Business setting open करे
  • अब account पर click करे
  • अब ऊपर right side में pencil के icon पर click करे
  • अब आपके सामने कुछ इस तरह का page show होगा जहा से आप अपने profile को professional look दे पाएंगे। तो चलिए थोड़ी detail में जानते है।

whatsapp business kaise


1. यहां से आप अपने profile pic  को change या upload कर सकते है।
2. Business address : यहां आप अपनी shop या office का address manually add कर सकते है या फिर google map की madad से भी कर सकते है।
3. Category : यहां से आप अपने business category को change कर सकते है।
4. यहां आप अपने business के बारे में एक description add कर सकते है।
5. Business hours : यहा से आप अपना working hours और working days select कर सकते है।
6. Email : यहां से आप अपना email address add कर सकते है।


7. Website : अगर आपकी कोई website है तो आप यह अपनी website की लिंक को ऐड कर सकते है।


इन सब को Add करने के बाद आपकी whatsApp business की profile को बिल्कुल professional look मिल जाएगा और जब भी whatsapp पर कोई आपकी profile check करेगा तो उसे कुछ इस तरह की पेज show होगी।


 



whatsapp business account


तो ये लीजिये ready है आपका whatsapp business account जहा से आप अपने customers को बोहोत easiliy handle कर पाएंगे कियूकी आपको मिलेंगे यहां बोहोत सारे ऐसे features और options जो आपको normal whatsapp में नही मिलने वाले। मुझे उम्मीद है आपको अच्छे से समझ मे आ गया होगा कि whatsapp business क्या है और whatsapp business account कैसे बनाये। अगर आपको ये post अच्छी लगी हो तो इसे share जरूर करे.




  • paytm से mobile recharge कैसे करे ( 2 मिनट में )
  • Youtube video download कैसे करे
  • English बोलना कैसे सिखे

The post WhatsApp Business क्या है – WhatsApp Bussiness Account कैसे बनाये appeared first on India Ka Best.

Comments

Popular posts from this blog

mp3 और video गाना download करने वाला apps download करे