mp3 और video गाना download करने वाला apps download करे
आगर आपको mp3 gana download karna hai या video song download करना है और आप नही जानते है कि गाना download कैसे करे और आप गाना download करने वाला apps की तलाश कर रहे है तो आज आप बिलकुल सही जगह पर है क्योंकि आज में आपको mp3 गाना और video गाना download करने का apps के बारे में बताने वाला हूँ जिनसे आप बोहोत ही आसानी से किसी भी song को mp3 या video में download कर पाएंगे।
गाना एक ऐसी चीज़ है जो कि आपको मनोरंजन भी करता है और आपका मूड भी अच्छा कर देता है, गाना सुन्ना हर किसी को पसंद है और हर कोई अपने खाली समय मे अपनी पसंद का गाना सुन्ना पसंद करता है।
गाना सुन्ना तो सबको ही पसंद है लेकिन गाना download कैसे करे ये सबको पता नही होता है, इसीलिए आज में आपको गाना download करने वाला apps के बारे में बताने वाला हूँ जिनसे आप किसी भी गाने को mp3 या video में download कर पाएंगे और इसके बाद आपको कभी भी किसी से ये नही पूछना पड़ेगा कि गाना download करने का apps कोन सा है ?
गाना download करने वाला apps – गाना download करना है
गाना download करने के लिए तो वैसे बोहोत सारे तरीके है और आपको internet पर बोहोत सारी online गाना song download करने वाली websites मिल जाएंगी लेकिन उनमें आपको बोहोत सारे घटिया ads को देखना पड़ेगा, इसीलिए song download करने का सबसे अच्छा तरीका है Android app। मूवी डाउनलोड करने वाला apps के लिए ये पढ़।
वैसे आपको ads तो apps में भी दिखेंगे लेकिन इनमे आपको बोहोत काम ads दिखेंगे और गाना download करने का apps से आप बोहोत ही असानी से बोहोत जल्द गाना download कर पाएंगे तो चलिए जानते है गाना download कैसे करते है और गाना download करने वाला apps.
1. songily – mp3 गाना download करने का app
अगर आप मुझसे personally पूछे को आपको mp3 गाना download करने के लिए कौन सा app सबसे ज्यादा पसंद है, तो में आपको songily ही बताऊंगा क्योंकि ईस app का इस्तेमाल करना बोहोत ही आसान है और आप इस app से अपनी किसी भी मनचाही mp3 song को 1 minute में downloading पर लगा सकते है।
इस app की बात करे तो इस app के devolopers SONGily है और अभी तक इस app को playstore से 10 miilion से भी ज्यादाबार download किया जा चुका है और इसकी user rating 4.2 star है, तो चलिए अब जानते है songily से song downloading कैसे करे।
Step1. सबसे पहले आपको इस app को playstore से download करना होगा आप चाहे तो direct playstore में songily search करके download कर सकते है या फर आप नीचे दिए गए download बटन से भी इस app को download कर सकते है।
step2. app download और install हो जाने के बाद आप इस app को ओपन करे और search बटन पर click करके आपको जिस गाने को download करना है उसका नाम लिखकर search करे।
step3. search करने के बाद आपके सामने बोहोत सारे गाने की लिस्ट आ जायेगी आप सबसे ऊपर के गाने को क्लिक करे और फिर आपके सामने दो और option आ जाएंगे, तो left side के option पर क्लिक करके पहले आप गाने को सुनले अगर गाना सही है तो आप फिर से गाने पर क्लिक करे और इस बार right side के button पर क्लिक करे और आपका गाना डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
तो देखा आपने ये app मेरा सबसे पसंदीदा app क्यों है, इस app में आप गाना बिना download किये online सुन भी सकते है और उसे 1 minute में download भी कर सकते है, इस app से आप इसी तरह किसी भी गाने को download कर सकते है।
- ये भी पढ़े
- Video download करने वाला apps
- video बनाने वाला apps
- photo edit करने वाला apps
- photo सजाने वाला apps
2. Vidmate – video गाना download करने वाला app
Vidmate ये एक बोहोत ही शानदार application है जिसका इस्तेमाल लाखो लोग करते है video गाना download करने के लिए, लेकिन ये app playstore पर नही है, लेकिन आपको इस app को download करने की लिंक नीचे मिल जाएगी।
इस app की बात करे तो इसमे आप कुछ भी download कर सकते है mp3 गाना, HD video गाना, youtube video, और यहा तक कि आप इससे full hd movies भी download कर सकते है, इसके अलावा आप इसमे comedy video, और whatapp status भी download कर सकते है, तो चलिए जानते है vidmate से गाना download कैसे करे।
step1. सबसे पहले आपको इस app को अपने phone में install करना होगा लेकिन आपको ये playstore पर नही मिलेगा, लेकिन aap इस app को नीचे दिए gaye download बटन द्वार download कर सकते है।
step2. app install हो जाने के बाद इसे open करे और अपनी भासा चुने।
step3. अब आपको ऊपर एक search box दिखेगा, इसमें आप अपने गाने का नाम लिखे और search करे जिस गाने को आप download करना चाहते है।
step4. अब आपके सामने बोहोत सारे गानों की लिस्ट आ जायेगी इसमे आप सबसे ऊपर वाले गाने पर क्लिक करे।
step5. क्लिक करने के बाद आपका गाना play होने लगेगा अगर ये गाना सही है तो आप नीचे दिए गए तीर पर क्लिक करे।
step6. अब आपके सामने बोहोत सारे options आ जाएंगी, यहा से आप अपने गाने को download कर सकते है, आपको ऊपर में mp3 में गाना download करने के लिए और नीचे video में गाना download करने के लिए options मिलेंगे आपको जिस quality में गाना download करना है उसे select करे और download के button पर क्लिक करदे।
Download के button पर क्लिक करते ही आपका गाना download हो शुरू हो जाएगा, इसी तरह आप इस app से किसी भी गाने को कुछ ही देर में download कर सकते है, आप चाहे तो इससे mp3 या video किसी भी format में गाना download कर सकते है।
- ये भी पढ़े
- photo पर नाम लिखने वाला apps
- photo पर शायरी लिखने वाला apps
- photo को video बनाने वाला apps
- Delete हो गए photo को वापस लाने वाला apps
conclusion
तो दोस्तो ये थे 2 गाना download करने वाला apps जिनसे आप किसी भी मनचाहे गाने को कुछ ही देर में download कर सकते है और अपने मनचाहे गाने को किसी भी समय offline सुनने का मजा ले सकते है।
अगर आपको mp3 गाना download करना है तो आप songily app से download कर सकते है, और आप video गाना download करना चाहते है तो आप vidmate app का इस्तेमाल कर सकते है।
गाना download करने का apps और gana download कैसे करे आपको ये जानकारी कैसी लगी आप मुझे ये comment करके बता सकते है और अगर आपका कोई सवाल है तो आप बेझिझक comment करके पूछ सकते है।
आपको ये जानकारी कैसी लगी आप comment करके ये भी जरूर बताए और आप ऐसी ही जानकारिया हमेशा पाते रहना चाहते है तो आप हर facebook page India ka Best को like करे क्योंकि आपको वहा हर रोज ऐसी ही नई-नई जानकारिया मिलती रहेगी।
The post mp3 और video गाना download करने वाला apps download करे appeared first on India Ka Best.
Comments
Post a Comment