mx player में किसी भी video को hide (छुपाये) कैसे करे।

क्या आप जानना चाहते है कि mx player में video कैसे छुपाये या mx player में किसी भी वीडियो को hide कैसे करे तो आप बिलकुल सही जगह है क्योंकि आज में आपको बताने वाला हु की mx player में किसी भी video को hide कैसे करे ये एक simple से trick है जिसकी मदद से आप किसी भी video या किसी भी folder को mx player से hide कर पाएंगे।





Mx player एक ऐसा application है जो कि लगभग हर एक smartphone user use करता है क्योंकि इसमें कुछ ऐसे features और options मिलते है जो कि किसी भी smartphone के default video player में नही मिलते है, mx player में video देखने का मजा ही double हो जाता है तो चलिए अब आते है अपने main topic पर और जानते है mx player से video hide करने की trick।





mx player me video hide kaise kare




Mx player में video hide ( Chupaye ) कैसे करे।





mx player में video देखने का मजा तो double हो जाता है लेकिन कुछ लोगो के कुछ ऐसे important videos भी होते है जो कि वो छुपा के रखना चाहते है लेकिन उन्हें mx player में video hide करने का option नही मिलता है। इसीलिए आज में एक simple सी trick बताने वाला हु जिसकी मदद से आप किसी भी video को mx player से hide कर पाएंगे तो चलिए जानते है step by step.





  1. आपको mx player में जिस video को hide करना है उस video पर hold करे।
  2. अब इस pencil के icon पर click करे।
mx player me video kaise hide kare




3. यहा आपको video के नाम के आगे एक . (dot) लगा देन और ok कर देना है। जैसा image में दिख रहा है।





mx player me video chupane ki trick




4. अब page refresh करे।





ये लीजिये आपकी video mx player से hide हो चुकी है और जब भी कोई आपके mx player में videos check करेगा उसे आपकी hide की गई video नही दिखेगी। और आप same यही चीज़ किसी folder के साथ भी कर सकते है बस जिस folder को hide करना है उसके नाम के आगे एक . लगा दे और पूरा folder mx player से hide हो जाएगा।





OneAd app se paise kaise kamaye





WhatsApp business account kaise banaye





internet se paise kamane ke 6 aasan tarike





अब तक तो आपको समझ गए कि video hide कैसे करे चलिये अब जानते है hide video को कैसे देखे और उसे unhide कैसे करे।





1.सबसे पहले mx player में ऊपर left side में three dots पर click करके setting open करे।
2.अब List open करे।





mx player me video hide kaise kare




3. नीचे “show hidden file and folder” टिक कर दे।





mx player me video hide kaise kare




अब जब आप back करके mx player में आएंगे आपको अपने hide की गई videos दिखने लग जाएंगे और अगर आपको किसी video को unhide करना है तो बस आपको उस video के नाम के आगे से . (dot) को remove कर देना है और video unhide हो जाएगी और mx player में show होने लगेगी।





अपने नाम का ringtone बनाने का तरीका





गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम कैसे जाने





photo बनाने और edit करने वाले apps





तो अब तक तो आपको बोहोत अच्छे से समझ मे आ गया होगा कि mx player से किसी भी video को hide e कैसे करे या mx player में किसी video को कैसे छुपाये । mx player में आप video के साथ साथ folder को भी same इसी trick से hide और unhide कर सकते है, अगर आपको कोई भी problem आये तो आप comment करके मुझसे पूछ सकते है में आपकी पूरी मदद करूँगा और अगर आपको ये post अच्छी लगी हो तो इसे share जरूर करे। और अगर आपको ऐसी ही tips and tricks जानते रेहना है तो हमारे blog को subscribe करले और हमारा facebook page like करे India Ka Best facebook page



The post mx player में किसी भी video को hide (छुपाये) कैसे करे। appeared first on India Ka Best.

Comments

Popular posts from this blog

Hard disk क्या है? इसके प्रकार और उपयोग !

अपने नाम का wallpaper बनाने वाला apps और वेबसाइट।

mp3 और video गाना download करने वाला apps download करे